Namrata Malla and Pawan Singh Song: भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह (Bhojpuri Super Star Pawan Singh) और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की नोरा फतेही (Nora Fatehi of Bhojpuri Film Industry) कही जाने वाली नम्रता मल्ला (Namrata Malla) का बुधवार को नया गाना रिलीज हुआ है। महज कुछ ही घंटों में गाने लाखों में व्यूज मिल गए हैं। गाने का नाम है ‘लाल घाघरा’ (Laal Ghaghra Song) , ‘सारेगामापा हम भोजपुरी’ (Saregamapa Hum Bhojpuri) चैनल पर रिलीज हुए इस नए गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इसमें पवन सिंह (Pawan Singh) और नम्रता मल्ला (Namrata Malla) का बेहतरीन डांस देखने को मिल रहा है।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
वीडियो की शुरुआत में ही नम्रता मल्ला (Namrata Malla) की अदाएं देखने को मिलती हैं। इसके बाद सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) स्लोमोशन में एटिट्यूड के साथ एंट्री ले रही हैं। इसके बाद पवन सिंह (Pawan Singh) एक ताऊ जी के पास बैठते हैं जो हुक्का पी रहे होते हैं। इसके बाद पवन सिंह (Pawan Singh) गाना शुरू कर देते हैं और नम्रता मल्ला (Namrata Malla) अपनी दिलकश अदाओं के साथ डांस शुरू कर देती हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि नम्रता मल्ला (Namrata Malla) ने गाने के थीम के मुताबिक लाल का घाघरा व ब्लाउज पहना हुआ है। इसके अलावा पवन सिंह (Pawan Singh) ने जींस और ब्लैक कलर की जैकेट पहन रखी है। दोनों की कैमेस्ट्री शानदार लग रही है। फैंस दोनों को एक साथ देखकर गाने को पसंद कर रहे हैं।
लाल घाघरा (Lal Ghaghra) गाना खुद पवन सिंह (Pawan Singh) ने गाया है, वहीं फीमेल वॉइस शिल्पी राज की है। इसके अलावा विजय चौहान ने इसके बोल लिखे हैं और शुभम राज ने म्यूजिक दिया है।