नई दिल्ली: बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) सॉफ्ट पोरोग्राफी केस (Soft Porography Case) मामला अभी गरम ही था। कि वहीं दूसरी तरफ कोलकाता पॉर्न रैकेट केस (Kolkata Porn Racket Case) में अरेस्ट नैंसी भाभी (Nancy Bhabhi) उर्फ नंदिता दत्ता (Nandita Dutta) से भी क्राइम ब्रांच सेल (Crime Branch Cell) इस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें इस केस में अब तक पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें नंदिता दत्ता (Nandita Dutta) के अतिरिक्त फोटोग्राफर मैनाक घोष (Mainak Ghosh), फोटोग्राफर शुभंकर दे तथा अभिनेता स्नेहाशीष बल सम्मिलित हैं।
बता दें कि कोलकाता में अश्लील मूवीज शूट करने तथा उसे पोर्न पोर्टल्स (porn portals) पर अपलोड करने के आरोप में इन सभी को हिरासत में लिया गया था। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और जाने माने कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अश्लील फिल्में बनाने के केस के पश्चात् कोलकाता में भी डर्टी फिल्म बनाने के मामले का यह बड़ा खुलासा था।
अपराधी मॉडल्स ने आरोप लगाया था कि नंदिता दत्ता (Nandita Dutta) राज कुंद्रा के ऐप के लिए काम कर चुकी हैं तथा उसके लिए काम करती थी, मगर नंदित्ता दत्ता ने पुलिस पूछताछ में इसे मानने से मना किया है।