पटना। ओडिशा रेल हादसे (Odisha Train Accident) को लेकर बिहार की राजनीति भी गरमा गई है। इसको लेकर ‘जाप’ प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav)ने रविवार को मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के अब तक के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री को 140 करोड़ जनता की चिंता नहीं है। अपने रेल मंत्री से इस्तीफा नहीं लिया? इससे पहले भी बड़ी-बड़ी ट्रेनों की शुरुआत हुई लेकिन किसी प्रधानमंत्री ने झंडी नहीं दिखाई थी।
पढ़ें :- क्वीन एलिजाबेथ के बाद PM मोदी को नाइजीरिया में मिला सबसे बड़ा सम्मान; 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर' से गया नवाजा
‘जनता के जान की कीमत नहीं है’
पप्पू यादव ने कहा कि पहले हुए कई हादसे हुए हैं। उसकी जिम्मेवारी लेते हुए कई रेल मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। मोदी सरकार ने रेल बजट को एक साथ कर दिया, जो कुछ करोड़ ही बजट है। जनता के जान की कीमत नहीं है। पहले गरीब, आम आदमियों के लिए रेलवे था। नौ सालों में है रेलवे टिकट का तीन गुना दाम बढ़ा है। सरकार ने कोरोना में कम ट्रेनें कर दी। आगे पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इतनी मौतों के बाद नरेंद्र मोदी वहां गए और अपनी जय जयकार करा रहे हैं।