Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Narendra Singh Verma jeevan parichay : इस सीट पर नरेंद्र सिंह वर्मा का चलता है सिक्का, अब छह बार चुने जा चुके हैं विधायक

Narendra Singh Verma jeevan parichay : इस सीट पर नरेंद्र सिंह वर्मा का चलता है सिक्का, अब छह बार चुने जा चुके हैं विधायक

By संतोष सिंह 
Updated Date

Narendra Singh Verma jeevan parichay : यूपी (UP) के सीतापुर जिले (Sitapur District) में निर्वाचन क्षेत्र – 151, महमूदाबाद विधानसभा सीट (Mahmoodabad Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर नरेन्‍द्र सिंह वर्मा (Narendra Singh Verma )  हैट्रिक लगाते हुए अब छह बार ​विधायक निर्वाचित हो चुके हैं। सीतापुर जिले (Sitapur District) की महमूदाबाद विधान सभा सीट (Mahmoodabad Assembly Seat) ऐसी है जहां पर केवल नरेन्द्र सिंह वर्मा (Narendra Singh Verma ) का सिक्का चलता है। नरेन्द्र सिंह वर्मा (Narendra Singh Verma )  पहले तीन भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए। इसके बाद 2007 में इन्होंने सपा का दामन थाम लिया और लगातार तीसरी बार 2017 में विधायक चुने गए हैं। नरेंद्र सिंह वर्मा ने 2017 के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी व भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रत्याशी आशा मौर्य को 1906 वोटों से हराकर छठीं बार विधायक चुने गए।

पढ़ें :- बच गए तुम, अच्छा हुआ कि वहां मेरी रैली नहीं हुई...भतीजे रोहित पर अजित पवार का तंज

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

नरेंद्र सिंह वर्मा (Narendra Singh Verma )   का जन्म 10 जनवरी 1964 को सीतापुर जिले में हुआ था। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) से स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की।

ये है पूरा सफरनामा

नाम – नरेन्‍द्र सिंह वर्मा
निर्वाचन क्षेत्र – 151, महमूदाबाद विधानसभा सीट
जिला – सीतापुर
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम – स्व. राम अकबाल वर्मा
जन्‍म तिथि – 10 जनवरी, 1964
जन्‍म स्थान – पोखरा कलां (सीतापुर)
धर्म – हिन्दू
जाति – पिछड़ी जाति (कुर्मी)
शिक्षा – स्नातक, एलएलबी
विवाह तिथि – 10 जून, 1982
पत्‍नी का नाम – शशी वर्मा
सन्तान – एक पुत्र, तीन पुत्रियां
व्‍यवसाय – कृषि, उद्योग
मुख्यावास: ग्राम- पोखरा कलां, तहसील- महमूदाबाद, जनपद- सीतापुर।

पढ़ें :- Accident: हरदोई में बारातियो की तेज रफ्तार बस ने कार में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में पांच लोगो की मौत, कई घायल

राजनीतिक योगदान

1991, मई-जून 11वीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
1991-1992 सदस्य, संसदीय शोध, संदर्भ एवं अध्ययन समिति
1993, नवम्बर 12वीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
1994-1995 सदस्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति
2002, फरवरी 14वीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
2007, अप्रैल-मई 15वीं विधान सभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित
2008-2009 सदस्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति
2009-2010 सदस्य, सरकारी आश्वासन सम्बन्धी समिति
2012, मार्च 16वीं विधान सभा के सदस्य पांचवी बार निर्वाचित
2017, मार्च 17वीं विधान सभा के सदस्य छठी बार निर्वाचित

Advertisement