नई दिल्ली: फेमस मराठी फिल्म कोर्ट में नारायण कांबले की भूमिका निभाने वाले नेशनल अवॉर्ड विनर वीरा साथीदार की मौत हो गई है। वो कोरोना से संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद उन्हें नागपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन सोमवार की रात अभिनेता की मौत हो गई।
पढ़ें :- Nushrat Bharucha Hot Pic: ब्लैक साड़ी में नुसरत भरूचा ने शेयर हॉट तस्वीरें, वायरल हुई तस्वीरें
Shocking !! Unbelievable!!!
Radical Ambedkrite thinker- activist ,the editor of " Vidrohi" , Lead actor from national award winner film Court, Veera Sathidar has passed away…! pic.twitter.com/haMAV2AaeP
— Nilesh Ambedkar 2.0 (@NileshAmbedkar1) April 13, 2021
पढ़ें :- Lucknow-Agra Expressway Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार, पांच डॉक्टरों की मौत
मराठी फिल्म ‘कोर्ट’ 26 फरवरी, 2016 को दिए जाने वाले ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत सरकार की ऑफिशियल एंट्री हुई थी। 30 एंट्रीज में से हुआ ‘कोर्ट’ का चयन। इसने बजरंगी भाईजान, बाहुबली, पीकू, एनएच10 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ा था। अमोल पालेकर की अध्यक्षता वाली जूरी ने लिया फैसला। फिल्म 88वें अकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में ऑस्कर के लिए मुकाबला कर आगे आई थी।