UP Weather Update : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। गुरुवार दोपहर शुरू हुई झमाझम बारिश (Drizzle Rain) से मौसम सुहावना हो गया है। मानसून की ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line) यानी बरसाती बादल मौजूदा समय लखनऊ (Lucknow) के ऊपर से गुजर रहे हैं।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई, साझा किया वीडियो
UP Weather : लखनऊ में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, यूपी के इन 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी pic.twitter.com/9Dh9tFG7Gl
— santosh singh (@SantoshGaharwar) August 25, 2022
ऐसे में सामान्य से लेकर भारी वर्षा हो सकती है। इससे पहले के दिन भी कई बार बादलों और धूप के बीच लुकाछिपी का खेल चला, इसके बाद कुछ घंटों के लिए आसमान का कुछ हिस्सा साफ हो गया, लेकिन आज यानी बुधवार को तड़के सुबह हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना (Nice Weather)हो गया है।
पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
इन 20 जिलों में बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले 24 घंटे लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, आजमगढ़, सुल्तानपुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, बाराबंकी, बहराइच समेत अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। मौसम वैज्ञानिकों (Weather Scientists)का कहना है कि मानसून की रफ्तार अब थोड़ी कमी आएगी। हालांकि इस बीच हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को भी बादल छाए रहेंगे। हल्की बरसात होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति छह से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मानसून के आगमन से अब तक की स्थिति की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में 40 फीसदी ही बारिश दर्ज की गई है। राज्य में जुलाई तक निर्धारित बारिश के लक्ष्य से कम बारिश के कारण किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों धान की रोपाई के बाद फसल को पानी की जरूरत है। ऐसे में कम बारिश का होना किसानों के लिए चिंता का एक गंभीर विषय है। हालांकि, किसानों को अभी भी अच्छी बारिश की उम्मीद है।