पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: राजीव गांधी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में बुधवार की शाम को आयोजित समारोह में नए छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं अपनी शिक्षा पूरी कर चुके छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह संपन्न हुआ। नए छात्र छात्राओं ने रैप वाक कर परिचय देते हुए प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करके किया गया।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.शोभाराम साहू ने मुख्य अतिथि अनंत मणि त्रिपाठी, गरिमा मणि त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि अन्य मणि त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अंगदान, यातायात नियम पर नाटक कर उपस्थित लोगों को जागरूक किया। साथ ही सांस्कृतिक और डांस कार्यक्रम से मौजूद लोगो का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि अनंत मणि त्रिपाठी ने आए हुए सभी अतिथियों का अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इस मौके पर नित्यानंद जायसवाल, जन्मेजय सिंह, जगदीश यादव,जयप्रकाश त्रिपाठी, धनंजय पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट