कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश से मुलाकात की। जिसके बाद से नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से भी मुलाकात किए।
पढ़ें :- बेलगावी में CWC की बैठक: रणदीप सुरजेवाला बोले-कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी एक नए सत्याग्रह के लिए एकजुट होगी
बताया जा रहा है कि राहुल और प्रियंका से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी को अपना गुरु और प्रियंका को अपना दोस्त और मार्गदर्शक बताया।
इसके बाद से सिद्धू ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार से भी मुलाकात की। साथ ही वह मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा और यह भी दावा किया कि उनकी सुरक्षा में कटौती की गई है।