नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में बीते काफी दिनों से घमासान चल रहा है। इस घमासान को समाप्त करने के लिए कांग्रेस (Congress) हाईकमान कई कोशिशें कर चुका है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है। इस बीच नवजोत सिंह सिद्दू (Navjot Singh Siddu) ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष (Punjab Congress) पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।
पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा
शुक्रवार को उन्होंने चंडीगढ़ सेक्टर 27 स्थित प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की है। सिद्धू (Navjot Singh Siddu) ने इस्तीफा वापस लेने के साथ ही कुछ शर्तें भी रखी हैं। उन्होंने कहा कि नए अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति के बाद ही वे पदभार ग्रहण करेंगे। सिद्धू (Navjot Singh Siddu) ने कहा कि इस्तीफा व्यक्तिगत अहंकार का मामला नहीं था, बल्कि पंजाब के हित का था।
वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) से उनका कोई भी मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं सीएम से मिल रहा हूं। मैं उनसे पिछले एक महीने से बात कर रहा हूं। पहली बैठक पंजाब भवन में थी, उस समय बात यह थी कि डीजीपी पर पैनल आएगा और एक हफ्ते में चीजें तय हो जाएंगी।