Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Navratri 2021: शारदीय नवरात्रि में इस तरह से करें पूजा, पूरी होगी सभी मनोकामना

Navratri 2021: शारदीय नवरात्रि में इस तरह से करें पूजा, पूरी होगी सभी मनोकामना

By शिव मौर्या 
Updated Date

Navratri 2021: शारदीय नवरात्रि  (Sharadiya Navratri) सात अक्टूबर यानी गुरुवार से शुरू हो रही है। नवरात्रि में मां दुर्गा के सभी स्वरूप की उपासना होती है। कहा जाता है कि नवरात्रि में मां की अराधना करने वाले भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। ज्योतिष शास्त्र में वर्णित कुछ ऐसे उपाय जानिए, जिन्हें लेकर मान्यता है कि नवरात्रि (Sharadiya Navratri) के समय करने वाले जातक के पास धन की कमी नहीं रहती है।

पढ़ें :- Kharmas 2025 : खरमास खत्म होने से फिर शुरू होंगे मांगलिक कार्य, ये हैं जनवरी की शुभ तिथियां

अखंड ज्योति : नवरात्रि के पहले दिन से ही पूजा अर्चना के साथ ही अखंड ज्योति लगाई जाती है। अखंड ज्योति का विशेष महत्व माना जाता है। कहा जाता है कि मां दुर्गा के सामने नौ मिट्टी के दीपक में अखंड ज्योति जलाने वालों की मनोकामना पूरी होती है। हालांकि, इस दौरान ये ध्यान रखना चाहिए कि अखंड ज्योति बुझनी नहीं चाहिए।

हनुमान जी की पूजा : नवरात्रि के दिनों में हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। इस दौरान उन्हें पान के पत्ते पर लौंग और बताशा रखकर हनुमान जी को अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने वालों को कष्टों से मुक्ति मिलने के साथ ही उनकी मनोकामना पूरी होती है।

मां दुर्गा को अर्पित करें ये चीजें : पूजा के दौरान मां दुर्गा को पांच सूखे मेवे चुनरी में रखकर अर्पित करना चाहिए। इसके पीछे की मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा की कृपा से सभी मनोकमना की पूरी हो जाती है। इसके साथ ही घर में सुख समृद्धि आती है।

लगाएं भोग : नवरात्रि में मां की पूजा और अराधन के साथ ही हर दिन सात इलायची, मिश्री का भोग लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से कष्ट मिटते हैं और सृख समृद्धि आती है।

पढ़ें :- Makar Sankranti 2025 : मकर संक्रांति के दिन करें ये उपाय , सूर्य देव की कृपा बरसेगी
Advertisement