छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को हुए नक्सली हमले के दौरान अगवा हुए जम्मू के कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों ने गुरुवार को रिहा कर दिया है।
पढ़ें :- Jaipur LPG Tanker Blast : रिटायर्ड IAS करणी सिंह की मौत की पुष्टि, डीएनए रिपोर्ट हुई पहचान
बता दें कि कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को अगवा किया था। मन्हास की पत्नी ने सरकार को धन्यवाद कहा। मन्हास की रिहाई के लिए जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में लोगों द्वारा उनके समर्थन में सड़कों पर उतरकर उनकी रिहाई की मांग की जा रही थी।
बता दें कि 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों पर हमला कर नक्सलियों ने राकेश्वर सिंह मनहास को बंधक बना लिया था। इस हमले में 22 सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए थे और कई कर्मी घायल हो गए थे।
नक्सलियों ने बयान जारी कर कहा था कि तीन अप्रैल को सुरक्षा बल के दो हजार जवान हमला करने जीरागुडेम गांव के पास पहुंचे थे, इसे रोकने के लिए पीएलजीए ने हमला किया। माओवादियों ने बयान में कहा था कि एक जवान को बंदी बनाया गया है जबकि अन्य जवान वहां से भाग गए। उन्होंने कहा था कि सरकार पहले मध्यस्थों के नाम की घोषणा करे इसके बाद बंदी जवान को सौंप दिया जाएगा।