Indian Police Force teaser released: मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की एक्शन सीरीज हिंदी पुलिस का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले सीरीज में कलाकारों के चेहरे सामने आए थे। इसके बाद से ही फैंस के बीच इस टीजर को लेकर उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं. अब मेकर्स ने इस सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया है.
पढ़ें :- Christmas Special video: Shilpa Shetty के घर पहुंचा सेंटा, वियान और समीशा को दिए ढेर सारे गिफ्ट
आपको बता दें, आज 16 दिसंबर शनिवार को रिलीज हुए टीजर को शो के लीड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. इस टीजर में सिद्धार्थ, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और एक्टर विवेक ओबेरॉय पुलिस की वर्दी में देश को दुश्मनों से बचाने के लिए मरने-मारने को तैयार नजर आ रहे थे.
सिद्धार्थ ने वीडियो को कैप्शन दिया, ‘पहला एक्शन ड्रामा ‘हिंदी कॉप’ रिलीज करने के लिए उत्साहित हूं। कॉप यूनिवर्स के मास्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ नई वर्दी में वापस आ गए हैं। हिंदी कॉप 19 जनवरी को प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगा।’ यही हम आपको बताना चाहेंगे।
इस श्रृंखला में, रोहित और सिद्धार्थ पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म ओटीटी पर दिखाई देंगे। रोहित पुलिसवालों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। भविष्य में कॉप यूनिवर्स का प्रसारण ओटीटी नेटवर्क पर भी किया जाएगा। सिद्धार्थ के अलावा दर्शकों को दो और बड़े स्टार्स शिल्पा और विवेक की भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।