लखनऊ। भारत के जैवलिन थ्रोअर (Indian Javelin Thrower) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के बार फिर देश का सीना चौड़ा किया है। नीरज ने लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) में 87.66 मीटर दूर भाला फेंक एक बार फिर गोल्ड पर कब्जा किया है। उन्होंने यह कारनामा अपने 5वें प्रयास में किया। यह उनका इस साल का दूसरा और कुल 8वां इंटरनेशनल गोल्ड मेडल है। इससे पहले नीरज ने दोहा डायमंड लीग (Doha Diamond League) में भी गोल्ड अपने नाम किया था।
पढ़ें :- Breaking News -तीन बार के ओलंपिक चैंपियन यान जेलेज्नी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच
एक महीना चोटिल रहने के बाद लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) में मैदान पर वापस कर रहे नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने शुरुआत फाउल (Foul) के साथ की थी। लेकिन इसके बाद नीरज अपने दूसरे प्रयास में 83.52 तो तीसरे में 85.04 मीटर की दूरी तय की। मगर उनके यह थ्रो गोल्ड मेडल के लिए काफी नहीं थे। जर्मनी के जूलियन वीबर (Julian Weber of Germany) ने 86.20 मीटर के थ्रो के साथ नीरज से आगे चल रहे थे। ज्यादा दूरी तय करने के प्रयास में नीरज ने चौथा थ्रो भी फाउल किया जिस वजह से उन पर दबाव बढ़ गया। हालांकि 5वें प्रयास में उन्होंने 87.66 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड पर कब्जा जमाया।
जर्मनी के जूलियन वीबर ने जरूर अपने अंतिम प्रयास में 87.03 की दूसरी तय कर नीरज को टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन वह नीरज से पीछे रह गए। वीबर अपने इस थ्रो से दूसरे पायदान पर रहा। नीरज के आखिरी थ्रो 84.15 मीटर का रहा। चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला।