Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. NEET UG Re-Exam : नीट यूजी पुनः परीक्षा में 813 उम्मीदवार हुए शामिल, 750 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

NEET UG Re-Exam : नीट यूजी पुनः परीक्षा में 813 उम्मीदवार हुए शामिल, 750 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

By संतोष सिंह 
Updated Date

NEET UG Re-Exam: नीट यूजी परीक्षा दोबारा रविवार को 1,563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई। एनटीए द्वारा कहा गया कि इस परीक्षा में लगभग 813 उम्मीदवार शामिल हुए हैं। एनटीए (NTA)  ने कहा कि आज नीट यूजी की पुनः परीक्षा में 1563 में से कुल 813 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

पढ़ें :- NTA से मोदी सरकार ने छीनी भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी, अब सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम का जिम्मा, अब पेपर लीक की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने लिए बदलेगी ढांचा

750 ने नहीं दी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 23 जून को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – यूजी की पुनःपरीक्षा आयोजित की। कुल 1,563 उम्मीदवारों के लिए नीट रीटेस्ट आयोजित किया गया था। इन उम्मीदवारों को खोए हुए समय की भरपाई के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, जिसके कारण इस निर्णय पर विवाद हुआ था। कुल 1,563 उम्मीदवारों में से 750 छात्रों ने NEET रीटेस्ट 2024 छोड़ दिया।
Advertisement