Neha Kakkar: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए मेलबर्न के एक लाइव कॉन्सर्ट में पहुंची। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर रोती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान नेहा के फैंस उनसे काफी नाराज दिखे और उन्हें वापस जाने के लिए कहने लगे।
पढ़ें :- 41 की उम्र में दूसरी बार माँ बनी भारती सिंह, बड़े बेटे गोला से है इतना अंतर
दरअसल, नेहा कक्कड़ अपने मेलबर्न के कॉन्सर्ट में 3 घंटे देर से पहुंची। जैसे ही नेहा स्टेज पर पहुची तो उनके फैंस उनता स्वागत करने लगे यह देखकर नेहा भावुक हो गई। इतनी देर तक उनका इंतजार करने के लिए उन्होंने फैंस का शुक्रिया किया और कहा, “दोस्तों, आप बहुत अच्छे हैं। आपने धैर्य रखा और मेरा इंतजार किया।
Neha Kakkar crying for being 3 hrs late at a Melbourne show
She also performed for less than 1 hour #NehaKakkar pic.twitter.com/TGyhaeCjpu— Redditbollywood (@redditbollywood) March 24, 2025
पढ़ें :- बंगाली फिल्म ‘टेक केयर भालोबासा’ जल्द होगी रिलीज, अभिनेता सुशोभन सोनू राय बड़े पर्दे पर करने जा रहे हैं डेब्यू
इस दौरान वह अपने आंसू रोक नहीं पाईं और स्टेज पर ही रोने लगीं। उन्होंने ऑडियंस से माफी भी मांगी और कहा कि मुझे इससे नफरत है क्योंकि मैंने कभी किसी को इतना इंतजार नहीं कराया। यह पल मेरे लिए बहुत खास है, और मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी।