नई दिल्ली: नेहा कक्कड़ इन दिनों इंडियन आइडल में खूब धमाल मचा रही हैं। शो में कभी वो कभी कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस पर झूम उठती हैं तो कभी खुद ही स्टेज पर गाने लग जाती हैं। नेहा कक्कड़ का एक ऐसा ही वीडियो शो के सेट वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Christmas Special video: Shilpa Shetty के घर पहुंचा सेंटा, वियान और समीशा को दिए ढेर सारे गिफ्ट
वीडियो की खास बात यह है कि नेहा वीडियो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह का सुपरहिट सॉन्ग ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गा रही हैं। नेहा कक्कड़ का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को सेट इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बिहार और यूपी के लोगों के लिए मंच पर नेहा कक्कड़ गा रही हैं और उनके गाने पर सभी झूम रहे हैं। वीडियो को अभी तक 9 लाख 82 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। नेहा कक्कड़ के वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं।