Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Neil Bhatt-Aishwarya Wedding: एक दूजे के हुए नील-ऐश्‍वर्या, यहां देखें Inside Wedding Video

Neil Bhatt-Aishwarya Wedding: एक दूजे के हुए नील-ऐश्‍वर्या, यहां देखें Inside Wedding Video

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 Bollywood news: टीवी फेमस एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्‍वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) शादी के बंधन में बंध गए हैं। टीवी फेमस शो ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ (gum hai kisee ke p‍yaar mein) के लीड रोल निभाने वाले नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्‍वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) (विराट और पाखी) के नाम से फेमस स्टार्स ने 7 फेरे ले सात जन्मो के बंधन में बंध गए है।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

आपको बता दें, नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) से उज्जैन के महाकाल को साक्षी मानकर एक-दूसरे के संग सात फेरे लिए। नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या (Aishwarya Sharma) ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शादी फंक्शन की कई तस्वीरें शेयर की। इस तस्वीरों में नील अपनी दुल्हनियां की मांग भरते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी तस्वीर में नील मंगलसूत्र पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर लाल रंग का ‘बंधनी’ लहंगा पहना। उन्होंने अपने लुक को पारंपरिक रखा।

पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें

वहीं नील भट्ट के लुक की बात करें तो उन्होंने सफेद शेरवानी में ऐश्वर्या के लहंगे के साथ लाल पगड़ी और गहरे लाल रंग के शॉल के साथ नजर आए। ऐश्वर्या और नील ने अपनी मेहंदी फंक्शन और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

Advertisement