Nepal News: नेपाल में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां के रूपनदेही जिले के भैरहवां—परसी मार्ग पर यात्रियों से भरी बस रोहिणी नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 9 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि उसमें सवार 23 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह जनकपुर से भैरहवां की तरफ आ रही बस अनियंत्रित हो गयी। इसके कारण रोहिणी पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से बस में बैठे यात्रियों को बाहर निकाल। इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पुलिस का कहना है कि इस हादसे में 9 यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 23 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों का उपचार भैरहवां मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। रूपनदेही यातायात पुलिस प्रमुख केशव केसी ने बताया कि बस में बैठे नौ यात्रियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, अन्य घायलों का भैरहवा के भीम अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में इलाज हो रहा है। मृतकों की पहचान कराने की कोशिश जारी है।