Nepal’s Yeti Airlines plane crash : नेपाल में रविवार सुबह हुए दर्दनाक विमान हादसे में अब तक 42 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। राहत और बचाव कार्य के बीच जानकारी सामने आई है कि क्रैश होने वाले विमान में 5 भारतीय नागरिक भी सवार थे। प्लेन में कुल 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे। नेपाल पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं।
पढ़ें :- Meerut Mass Killing: बेखौफ हत्यारों ने पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट, मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ा; कमरे के अंदर बोरे में मिले शव
जानकारी के मुताबिक यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। ये विमान 72 सीटर था। पोखरा के समीप पहुंचते ही विमान क्रैश हो गया। नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई।
पढ़ें :- दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी देकर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार; छोटी सी बात के लिए भेजे थ्रेट ई-मेल्स
एजेंसी के मुताबिक प्लेन में 5 भारतीय, 53 नेपाली, 4 रूसी, 2 साउथ कोरिया, 1 आयरलैंड, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांस का नागरिक सवार था। नेपाल की एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि विमान हादसा मौसम नहीं, बल्कि तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और गृह मंत्री रवि लामिछाने इमरजेंसी मीटिंग के बाद सीधे काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पहुंचे हैं। पीएम प्रचंड और गृह मंत्री रवि लामिछाने काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचकर सीधे कंट्रोल रूम में पहुंचे। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री त्रिभुवन एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में पहुंचकर ताजा हालात पर नजर रखे हुए हैं।