New Car Tips : आमतौर पर लोग नई कार खरीदने (New Car) के बाद उसकी क्षमता को आंकने के लिए कई तरीके अपनाते हैं या गलत तरीके से कार इस्तेमाल करते हैं। लोग इस बात को नहीं समझते कि उन्हें अपनी कार ध्यान रखना चाहिए ताकि वह लंबे समय तक ठीक प्रकार से चलती रहे। ऐसे में अगर आपने भी हाल ही में कोई कार खरीदी है तो उन गलतियों से बचें लोग हमेशा करते हैं। आइए जानते हैं इन गलतियों के बारे में जो आपको भूलकर भी नहीं करनी हैं।
पढ़ें :- Hero Splendor Plus: महंगी हुई हीरो स्प्लेंडर प्लस , जानें कितनी बढ़ी कीमत
नई कार के साथ न करें ये गलतियां
1- नई कार खरीदने के बाद लोग जो पहली गलती करते हैं वह है कार की सर्विसिंग (Servicing) का ख्याल न रखना। नई कार की सर्विसिंग समय -समय पर करवाते रहना चहिए। इससे आपकी कार को नुकसान नहीं होगा और आपके कार की लाइफ भी बढ़ जाएगी। कार की पहली सर्विस 1000 किमी के बाद करवा लेनी चाहिए।
2- लोग दूसरी गलती नई कार को लेकर यह करते हैं कि वह नई कार को तेज रफ्तार (High Speed) में चलाते हैं। अगर आपने नई कार खरीदी है तो तेज स्पीड में न चलाएं, इससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। कार को स्मूथ चलाने के लिए एक्सिलरेट का इस्तेमाल कम करें। करीब 2,500 किलोमीटर तक चलने के बाद ही कार के सभी पार्ट्स अपने सही जगह पर ठीक से बैठ पाते हैं।
3- तीसरी गलती लोग यह हैं कि अपनी कार को ओवर लोड कर लेते हैं। नई कार में कभी भी ओवर लोडिंग (Over Loading) न करें क्योंकि ओवर लोडिंग से टायर्स, सस्पेंशन और इंजन पर बुरा असर पड़ता है। कार में जरुरत से अधिक सामान रखने से बचें। यह काम नई या पुरानी किसी भी कार के साथ न करें।
पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स