Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने संभाला कार्यभार, बोले-दफ्तर में बैठकर नहीं, फील्ड में उतरकर करेंगे काम

नए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने संभाला कार्यभार, बोले-दफ्तर में बैठकर नहीं, फील्ड में उतरकर करेंगे काम

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। नए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा (new chief secretary durgashankar mishra) ने गुरुवार को कार्यभार संभाल ​लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया। उन्होंने कहा कि वो दफ्तर में बैठकर नहीं, ​फील्ड में उतकर काम करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को मूवमेंट के तौर पर पूरा कराने पर फोकस करेंगे।

पढ़ें :- Video-कांग्रेस का बड़ा आरोप, PM मोदी की सभा के कारण राहुल के गांधी हेलिकॉप्टर को ATC ने नहीं दिया क्लीयरेंस

इस दौरान मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी, अमृत, पीएम स्वनिधी, स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं पर विशेष फोकम करके काम करेंगे। कोविड के बढ़ते मामले को लेकर भी उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू की कड़ाई से पालन कराया जाएगा और कोविड टीकाकरण को भी गति दी जाएगी।

एक वर्ष का मिला सेवा विस्तार
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा (Durgashankar Mishra) 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं। रिटायरमेंट से दो दिन पहले उन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया। साथ ही केंद्र ने प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दी। कहा जाता है कि दुर्गाशंकर मिश्रा (Durgashankar Mishra) पीएम मोदी (Pm Modi) के भरोसेमंद अफसरों में शामिल हैं।

इसलिए हटाए गए आरके तिवारी
बताया जाता है कि मौजूदा मुख्य सचिव रहे आरके तिवारी (RK Tiwari) और सरकार के बीच काफी समन्वय की कमी थी। इसके कारण उन्हें हटाए जाने की चर्चाएं चल रहीं थीं। वहीं, अब उनकी जगह भारत सरकार में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा (Durgashankar Mishra) को मुख्य सचिव बनाने का फैसला लिया गया। यूपी काडर के अफसर दुर्गाशंकर मिश्रा ((Durgashankar Mishra)) यूपी में कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है मामला?
Advertisement