नई दिल्ली। New CM of Karnataka: कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद वहां पर नए सीएम को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। बसवराज बोम्मई को कर्नाटक का नया सीएम बनाया गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में बोम्मई के नाम पर मुहर लगी है।
पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें
बता दें कि, येदियुरप्पा सरकार में बोम्मई राज्य के गृहमंत्री थे। येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद इनको सीएम बनाने की चर्चा तेज हो गयी थी। वहीं, अब इनके नाम पर मुहर लग गयी है। गृह मंत्री के सा साथ-साथ बोम्मई कर्नाटक सरकार में संसदीय कार्य मंत्री और कानून मंत्री भी हैं।
वह लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। भाजपा ने लिंगायत समुदाय से मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया और उनके नाम पर आम सहमति बनी।