नई दिल्ली। चैटिंग और मैसेजिंग एप (WhatsApp) का इस्तेमाल करने वालों का मजा दोगुना होने वाला है। कंपनी नया कलर इंटरफेस (New Color Interface) और चैट आइकन (Chat Icon) पर काम कर रही है, जो जल्द पेश किए जा सकते हैं। नए इंटरफेस (New Interface) को एंड्रॉयड वर्जन के लिए पेश किया जाएगा। फीचर ट्रैकर ने इन फीचर्स की जानकारी दी है।
पढ़ें :- Alert : Whatsapp पर हो रहा सबसे ज्यादा साइबर क्राइम, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
फीचर ट्रैकर WABetaInfo के तरफ से शेयर की गई जानकारी के अनुसार, व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने एप्लिकेशन के एंड्रॉयड वर्जन पर चैट इंटरफेस को फिर से डिजाइन कर रहा है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म एप में कुछ रंगों को बदलने पर काम कर रही है-यह बदलाव इस बात को भी प्रभावित करेगा कि एप डार्क मोड में कैसा दिखता है। वहीं एप के आइकन और बटन को भी नए कलर्स के साथ अपडेट किया जा रहा है।
एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सएप बीटा के वर्जन 2.23.20.10 पर, फीचर ट्रैकर ने एप के इंटरफेस का एक रिफ्रेश वर्जन देखा है, जो अभी भी व्हाट्सएप (WhatsApp) द्वारा विकसित किया जा रहा है। यानी इस फीचर को आने में अभी समय लग सकता है।
वहीं व्हाट्सएप (WhatsApp) मैन चैट स्क्रीन में एक रि-डिजाइन किए गए कैमरा आइकन को पेश करने के भी लिए काम कर रहा है, जबकि वीडियो कॉल और वॉयस कॉल, और पर्सनल चैट और ग्रुप चैट के अंदर कैमरा आइकन को भी बदला जाएगा। WABetaInfo ने लाइट और डार्क दोनों मोड में नए आइकन दिखाने वाले स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।
पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
पिछले महीने, फीचर ट्रैकर ने खुलासा किया था कि व्हाट्सएप एप (Whatsapp App) के टॉप पर अपने आइकॉनिक ग्रीन कलर (Iconic Green Color) को व्हाइट से साथ बदलने की योजना बना रहा था। इस बदलाव की मदद से व्हाट्सएप एप इंटरफेस (Whatsapp App Interface)को आसानी से डार्क मोड में ब्लैक या ग्रे कलर में बदल सकता है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।