New Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया। नए संसद भवन का उद्घाटन वैदिक विधि विधान के साथ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के प्रमुख लोग भी मौजूद रहे। पीएम मोदी (PM Modi) ने लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास राजदंड सेंगोल की भी स्थापना की। वहीं, इसको लेकर विपक्षी दल लगातार पीएम मोदी (PM Modi) पर हमले बोल रहे हैं।
पढ़ें :- BJP आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाकर और सत्ता आना चाहती है, ताकि जल,जंगल, जमीन लूटकर अमीरों को बांट सके : मल्लिकार्जुन खरगे
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘संसद लोगों की आवाज़ है! प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं’।
संसद लोगों की आवाज़ है!
प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 28, 2023
पढ़ें :- Maharashtra Assembly Elections 2024 : चुनावी दंगल के बीच शरद पवार ने दिए संन्यास के संकेत, बोले- कहीं तो रुकना पड़ेगा
मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया: शरद पवार
हवन, बहुधार्मिक प्रार्थना और ‘सेनगोल’ के साथ नई संसद के उद्घाटन पर राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, मैंने सुबह कार्यक्रम देखा। मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया। वहां जो कुछ हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हूं। क्या हम देश को पीछे ले जा रहे हैं? क्या यह आयोजन सीमित लोगों के लिए ही था?