Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. New Parliament Building: राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा-“प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं”

New Parliament Building: राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा-“प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं”

By शिव मौर्या 
Updated Date

New Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया। नए संसद भवन का उद्घाटन वैदिक विधि विधान के साथ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के प्रमुख लोग भी मौजूद रहे। पीएम मोदी (PM Modi) ने लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास राजदंड सेंगोल की भी स्थापना की। वहीं, इसको लेकर विपक्षी दल लगातार पीएम मोदी (PM Modi)  पर हमले बोल रहे हैं।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने धक्का-मुक्की मामले में राहुल का किया समर्थन; बोलीं- वे कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘संसद लोगों की आवाज़ है! प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं’।

मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया: शरद पवार
हवन, बहुधार्मिक प्रार्थना और ‘सेनगोल’ के साथ नई संसद के उद्घाटन पर राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, मैंने सुबह कार्यक्रम देखा। मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया। वहां जो कुछ हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हूं। क्या हम देश को पीछे ले जा रहे हैं? क्या यह आयोजन सीमित लोगों के लिए ही था?

Advertisement