Kis Kisko Pyaar Karoon 2 New Poster: एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा 2015 में आई अपनी फिल्म किस किसको प्यार करूं के सीक्वल के साथ वापस आ रहे हैं। कपिल शर्मा को आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई करीना कपूर खान और तब्बू की फिल्म क्रू में देखा गया था। इस फिल्म में एक्टर ने तब्बू के पति का रोल किया था।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
अब एक्टर की आने वाली फिल्म से नया पोस्टर रिलीज हुआ है। सोशल मीडिया पर किस किसको प्यार करूं 2 का चौथा लुक सामने आया है। कपिल ने ईस्टर के अवसर पर अपने फैंस को अपनी फिल्म किस किस को प्यार करूं के दूसरे पार्ट का पोस्टर दिखाकर दिन बना दिया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए पोस्टर में कपिल को एक दूल्हे के रूप में देखा जा सकता है।
जिसमें वो ब्लैक सूट पहने चश्मा लगाए और हाथों में गुलदस्ता लिए खड़े हुए हैं। जो कैमरे की तरफ एक हैरान करने वाला लुक दे रहा हैं। वही दुल्हन का मुंह गुलदस्ता के कारण दिखाई नहीं दे रहा है। मेकर्स ने अभी तक एक्ट्रेस के रोल से पर्दा नहीं उठाया है।