Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. New Smartphone Tips : नए फोन को यूज करने से पहले जरूर करें ये 5 काम, बाद में नहीं होगी कोई दिक्कत

New Smartphone Tips : नए फोन को यूज करने से पहले जरूर करें ये 5 काम, बाद में नहीं होगी कोई दिक्कत

By Abhimanyu 
Updated Date

New Smartphone Tips : अगर आपने हाल ही में कोई नया स्मार्टफोन खरीदा है और आप नहीं चाहते कि बाद में आपको कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। ऐसे में आपको सबसे पहले अपनी फोन में 5 काम सबसे पहले कर लेनी चाहिए। जिससे आपके फोन में कोई परेशानी न आए। तो आइए जानते हैं, 5 जरूरी काम के बारे में..

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

नए स्मार्टफोन के लिए पांच जरूरी काम

1- सबसे पहले आप अपने नए स्मार्टफोन का बिल और बॉक्स (Smartphone bill and box) कहीं पर सुरक्षित रख लें। इन चीजों को ऐसी जगह पर रखें जहां से जरूरत पड़ने पर आपको दोबारा मिल जाए। क्योंकि फोन का बिल वारंटी क्लेम करने के काम आता है और बॉक्स पर फोन के IMEI नंबर्स प्रिंट होते हैं। फोन चोरी होने या खोने की स्थिति में इन IMEI नंबर्स के जरिए उसे ट्रैक कर सकते हैं।

2- दूसरा काम अपने फोन को सुरक्षित रखें, स्क्रैच या टूटने से बचाने के लिए कवर और स्क्रीन प्रोटेक्टर (Covers & Screen Protectors) लगाएं। कवर और केस फोन को स्क्रैच रेसिस्टेंस और ड्रॉप सुरक्षा प्रदान करते हैं। हार्ड ग्लास प्रोटेक्शन स्क्रीन पर लगवाना एक अच्छा विकल्प है। फोन खरीदने के बाद कवर, केस या स्क्रीन प्रोटेक्टर लगवाने में ज्यादा वक्त ना लें।

3- अगर आपने को महंगा फोन खरीदा है तो इंश्योरेंस जरूर ले लें। जिससे इसके टूटने, चोरी होने या इससे जुड़ा और कोई नुकसान होने पर खुद को नुकसान से बचा सकें। आप जरूरत और कीमत के हिसाब से कोई भी इंश्योरेंस प्लान (Insurance plan) ले सकते हैं।

पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार

4- अपने नए स्मार्टफोन सेटअप करने के बाद सबसे पहले चेक करें कि इसमें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन इंस्टॉल है या नहीं। कई बार कंपनियां फोन लॉन्च करने के कुछ समय बाद ही उन्हें सॉफ्टवेयर अपडेट्स (Software Updates) देती हैं, ताकि फोन में मौजूद किसी बग या खामी को फिक्स किया जाता है। ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन चेक और इंस्टॉल जरूर करें।

5- डाटा लॉस से बचने के लिए गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स या फिर चुनिंदा स्मार्टफोन मेकर्स की ओर से दी जाने वाली क्लाउड आधारित स्टोरेज सेवाओं (Storage Services) का फायदा फ्री में ले सकते हैं। इसके अलावा Google Photos और Google Keep जैसी ऐप्स सेटअप की जा सकती हैं।

Advertisement