Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. New year 2024: नए साल के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अलग अंदाज में दे शुभकामनाएं

New year 2024: नए साल के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अलग अंदाज में दे शुभकामनाएं

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

New year 2024:  नये साल में अब बस कुछ घंटे ही मात्र रह गए हैं। इसी के साथ नए साल की बधाईयों का सिलसिला शुरु हो जाएगा। कुछ लोगो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और कारिबियों को फोन करके या मैसेज करके बधाई देते है। अगर आप अपने करीबियों को मैसेज में क्या लिख कर बधाई दें तो आप इन कुछ चुनिंदा शायरियों और कोट्स के द्वारा शुभकामनाएं दे सकते हैं।

पढ़ें :- नए साल के जश्न के दौरान Blinkit पर ऑर्डर किए गए 1,22,356 पैकेट कॉन्डम, सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई ये चीजें

नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2024 मुबारक हो
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ

नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2024 का साल

दिन को रात से पहले
चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले और
आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर 2024

सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन दुआओं
के साथ आपक नये साल की
ढेर सारी शुभकामनाएं

पढ़ें :- नया साल जापान में लाया भूकंप की तबाही, सुनामी की चेतावनी के बाद भारतीय दूतावास ने जारी किया आपातकालीन नंबर

बीते साल को भूल जाएं
आने वाले साल को गले लगाएं
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं
आपको साल 2024 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

छोड़ो बीता हुआ कल, नया सफर शुरू करो,
दिल से निकली दुआएं, हर मुश्किल को आसान करो।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
चलो नया साल आया, देखो रंगीन नजारे,
खुशी से भरा हो हर पल, राहों में बिछी मेहनत की बहारें।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

पढ़ें :- New year Resolutions: इस नए साल 2024 में ले ये संकल्प जो बदल देंगे आपका जीवन
Advertisement