Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. New York Bus Accident : न्यूयॉर्क में दो बसों के बीच हुई भीषण टक्कर, खचाखच भरी बस में 80 लोग घायल

New York Bus Accident : न्यूयॉर्क में दो बसों के बीच हुई भीषण टक्कर, खचाखच भरी बस में 80 लोग घायल

By अनूप कुमार 
Updated Date

New York Bus Accident: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भीषण हादसे में 80 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक डबल-डेकर टूर बस और यात्री बस आपस में टकरा गईं। दुर्घटना के समय दोनों बसें खचाखच भरी हुई थीं। हादसे में घायलों में 18 लोगों की हालत बेहद खराब बताई जा रही है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के अनुसार, डबल-डेकर टूर बस ने एक यात्री बस को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मैनहट्टन में हुए हादसे के बाद बस में से घायलों को निकाला गया। डबल-डेकर टूर बस की सामने के शीशे पूरी तरह चकनाचूर हो गए।

पढ़ें :- Russia–China rail service : चार साल के अंतराल के बाद आज से रूस-चीन के बीच शुरू होगी रेल सेवा

अधिकांश चोटें कटने, खरोंच, आग लगने की वजह से लगी थीं। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कुछ लोगों की हड्डियों के टूटने और सिर और गर्दन पर चोट भी लगी है।

Advertisement