ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने जबर्दस्त शुरुआत की थी। लेकिन भारत से मिली हार के बाद टीम दो और मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जिसकी वजह से न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की आसान नहीं दिखाई पड़ रही है। इसी बीच टीम को एक बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के मैच विनर तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) चोटिल होने के बाद अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
पढ़ें :- WTC 2025: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डब्ल्यूटीसी को लेकर दिया बड़ा बयान; बोले- यह भ्रामक और उलझन में डालने वाला
वर्ल्ड कप 2023 में मैट हेनरी ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 28 की औसत से 11 विकेट झटके हैं। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते इंजर्ड हो गए थे। अब हेनरी चोटिल होने के बाद अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच से पहले उनका बाहर होना कीवी टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि केन विलियमसन (Kane Williamson) पहले से ही चोट के चलते एक भी मैच नहीं खेल पाये हैं और अब हेनरी भी बाहर हो गए हैं। हालांकि, हेनरी की जगह पर काइल जेमिसन (Kyle Jamison) को टीम में शामिल किया गया है। जेमिसन ने अब तक वनडे में कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 विकेट लिए हैं।