Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Newjiland Cricket: पूर्व तेज गेंदबाज को न्यूजीलैंड की टीम ने बनाया कोच, जानें कौन

Newjiland Cricket: पूर्व तेज गेंदबाज को न्यूजीलैंड की टीम ने बनाया कोच, जानें कौन

By प्रिन्स राज 
Updated Date

Newjiland Cricket: आइसीसी(ICC) टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर न्यूजीलैंड टीम ने बड़ा फैसला लिया है। अब पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बांड टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। वह टीम के ‘फोर्थ कोच’ होंगे। बता दें कि वह आइपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाजी कोच भी हैं। आइपीएल 2021 के दूसरे फेज का आयोजन यूएई में होगा। इसके तुरंत बाद यहीं टी-20(T20) वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। यही नहीं वह भारत दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे।

पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित; जानें- किन खिलाड़ियों को मिला मौका

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड(GARRY STID) ने एक बयान में कहा कि बांड के अनुभव का टीम से जुड़ना बहुत अच्छा है। वह हमारे साथ पहले भी रहे हैं और हमें समझते हैं। विश्व कप से ठीक पहले वह यूएई में होंगे और उनके अनुभव का हमें, खासकर गेंदबाजों को टूर्नामेंट(TOURNAMENT) के लिए प्लान बनाने में फायदा मिलेगा।

Advertisement