नई दिल्ली। बॉलीवुड अदाकारा अदिति राव हैदरी (Bollywood actress Aditi Rao Hydari) की शादी की खबरें बुधवार से इंटरनेट पर छाई हुई हैं। चर्चा थीं कि अदिति राव (Aditi Rao) ने साउथ एक्टर सिद्धार्थ के साथ एक्ट्रेस की गुपचुप शादी कर ली है, लेकिन दोनों की शादी की खबरों गलत साबित हुई हैं। इसका खुलासा खुद खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने किया है। उन्होंने बताया कि आखिर सच क्या है?
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) शाही परिवार की राजकुमारी हैं। एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ उन्होंने पहली शादी की, लेकिन ये शादी 4 साल में ही टूट गई। साल 2013 में अलग होने अदिति का नाम साउथ एक्टर सिद्धार्थ के जुड़ा। पिछले दिनों खबरें आईं कि दोनों ने तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुरम में श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में शादी की है, लेकिन अब अदिति ने शादी की सच्चाई से सनसनी फैला दी है।
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने अपनी शादी का सच दुनिया के सामने रखा है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक्टर सिद्धार्थ के साथ नजर आ रही है। तस्वीर के साथ उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ सगाई हुई है। तस्वीर में अदिति और सिद्धार्थ दोनों अपनी इंगेजमेंट रिंग को प्लांट करती दिखाई दे रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा- उन्होंने हां कर दी। इंगेज्ड।
अदिति के इस पोस्ट पर फैंस और दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसके साथ कुछ ऐसे भी हैं, जो शादी के बारे में पूछ रहे हैं। आपको बता दें कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ पिछले काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सोशल मीडिया पर रील्स शेयर करने से लेकर साथ में इवेंट अटेंड करने तक दोनों अक्सर साथ नजर आते थे। हालांकि, रिश्ते को लेकर अदिती और सिद्धार्थ ने कभी बात नहीं की। इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपने रिश्ते को भी ऑफिशियल कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों को 2021 में अपनी फिल्म ‘महा समुंद्रम’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे।