New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग(Verendra Shwag) सोशल मीडिया(Social Media) पर हमेशा चर्चा में रहते हैं। अपनी फनी पोस्ट के जरिए वे हमेशा अपने फैंस का मनोरंजन(Entertenment) करते रहते हैं। इसी बीच सहवाग(Sahwag) ने ऐसा ट्वीट किया जिसके बाद सभी फैंस हैरान रह गए। सहवाग ने बताया कि उनका फोन शॉवर में गिर गया है, तब तक इस नंबर पर बात करिए।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
Dropped my phone in the shower, getting it fixed, call me on 9112083319
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 3, 2021
दरअसल, मंगलवार को वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘मेरा फोन शॉवर में गिर गया है और जब तक वो ठीक नहीं होता आप मुझसे 9112083319 पर बात कर सकते हैं।’ फैंस सहवाग का ये ट्वीट देखकर इसलिए चौंक गए, इस पोस्ट पर लोग कमेंट करने लगे। फिलहाल उनके फैंस असमंजस में पड़ गए हैं, कई लोगों का मानना है कि सहवाग का अकाउंट हैक(Hack Account) हो गया है।