NIA team attacked in Jhansi: यूपी के झांसी में एनआईए ने आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम पर हमले की घटना सामने आयी है। यह टीम देर रात एक मदरसा टीचर के घर पर छापा मारने पहुंची थी। इस दौरान एनआईए टीम ने आरोपी को हिरासत लेना चाहा तो भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद लोग आरोपी को अपने साथ ले गए।
पढ़ें :- भारत को इस्लामिक देश बनाने की PFI कर रही थी साजिश ,बंबई हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी
जानकारी के अनुसार, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सलीम बाग अलीगोल खिड़की है, जहां पर एनआईए की टीम रात करीब 2-3 बजे सुपर कॉलोनी में काजी के भतीजे के मुफ्ती खालिद नदवी के घर पहुंची थी। घंटों चली पूछताछ के बाद एनआईए की टीम जब मुफ्ती को हिरासत में लेकर घर से बाहर निकलने लगी तो भीड़ ने टीम को घेर लिया। इस दौरान लोग मुफ्ती को हिरासत में ले जाने का विरोध करने लगे। अधिकारियों की ओर से समझाने का प्रयास करने पर बहस शुरू हो गयी।
इस बीच उग्र भीड़ मुफ्ती खालिद को छुड़ाकर ले जाने लगी। पुलिस और एनआईए की टीम ने भीड़ को खदेड़ने प्रयास किया, लेकिन लोग मुफ्ती को खींचकर अपने साथ ले गए। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई ऑनलाइन मदरसा कक्षाओं के माध्यम से विदेशी बच्चों को पढ़ाने से जुड़ी विदेशी फंडिंग की जांच का हिस्सा है। आरोपी मुफ्ती खालिद, शहर काजी के भतीजा और वह मदरसा में टीचर भी है।