Nigeria Church Stampede : नाइजीरिया के हरकोर्ट में उस समय एक बड़ी घटना हो गई जब एक चर्च में भगदड़ मच गई। देश के दक्षिण-पूर्व में स्थित शहर पोर्ट हरकोर्ट में शनिवार को एक चर्च कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से कम-से-कम 31 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ सात अन्य घायल हो गए। खबरों के अनुसार भगदड़ उस समय हुई जब शनिवार तड़के चर्च में भोजन ग्रहण करने पहुंचे सैकड़ों लोगों ने गेट तोड़ दिया। घटना में मरने वालों में अधिकांश बच्चे थे। गेट बंद होने के बावजूद भीड़ ने जबरन कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किया और इसी वजह से वहां भगदड़ मच गई।
पढ़ें :- Australia Social Media Ban: ऑस्ट्रेलियाई राज्यों ने बच्चों पर सोशल मीडिया संबंधी पाबंदी का किया समर्थन
खबरों के अनुसार, नाइजीरिया के नागरिक सुरक्षा कोर के एक क्षेत्रीय प्रवक्ता ओलुफेमी अयोडेल के मुताबिक यह दुखद घटना एक स्थानीय पोलो क्लब में हुई, जहां पास के किंग्स असेंबली चर्च ने उपहार दान अभियान का आयोजन किया था।