Nirbhaya case in Bettiah : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में दंरिंदों ने एक बार फिर दिल्ली के निर्भया कांड जैसी घटना को अंजाम दिया है। यहां चलती बस में नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना को बस के ड्राइवर, खलासी और कंडक्टर ने अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खलासी व कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि ड्राइवर अभी फरार है।
पढ़ें :- UP Encounter: लखनऊ बैंक चोरी मामले में एक और एनकाउंटर, पुलिस ने गाजीपुर में दूसरे आरोपी को मार गिराया
बेतिया पुलिस ने बताया कि बस बेतिया बस स्टैंड से पटना की ओर जा रही थी। इसके बाद बाइपास रोड पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
पेय पदार्थ में मिलाया नशीली दवा
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि कंडक्टर और खलासी ने पटना ले जाने की बात कहकर उसे बेतिया बस स्टैंड पर बिठाया था। इसके बाद वे बस को बाईपास रोड पर ले गए। यहां आरोपियों ने उसे पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर दी, जिसके बाद युवती बेहोश हो गई। इसके बाद ड्राइवर, खलासी और कंडक्टर ने बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया।
बस में युवती को बंद कर हुए फरार
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
युवती ने बताया उसे बस में बंद करके तीनों फरार हो गए। होश में आने के बाद युवती बस से बाहर आई और राहगीरों को पूरी वारदात बताई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को अपने साथ ले गई। युवती की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खलासी और बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
नाबालिग लड़की को होश आने पर वह अंदर से बस का दरवाजा खटखटा रही थी, तो राहगीरों ने बस का दरवाजा खोला। इसके बाद स्थानीय नगर थाना की पुलिस को सूचना दी है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस नाबालिग लड़की को अपने अभिरक्षा में साथ ले गई और जांच पड़ताल कर रही है।
फिलहाल उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। नाबालिग लड़की आरोप लगा रही है कि उसको नशा खिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को ड्राइवर, खलासी व एक अन्य के द्वारा अंजाम दिया गया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से पूरे बेतिया में खलबली मच गई है। फिलहाल पुलिस ने खलासी और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। वैसे जिस तरह से दिन दहाड़े बेतिया बस स्टैंड में इस तरह की घटना हुई वह कई सवाल को जरूर खड़ा कर रही है। आखिर सुरक्षा कहां मिलेगी?
बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि आरोपी ड्राइवर और खलासी को हिरासत में ले लिया है
इस मामले में बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि लड़की का इलाज चल रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने रात में छापेमारी कर आरोपी ड्राइवर और खलासी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।