Nirjala Ekadashi 2022 : एकादशी व्रत में श्रेष्ठ निर्जला एकादशी व्रत भगवान विष्णु को प्रसन्न करने का सबसे शुभ तिथि् है। जीवन में जन्म मरण के चक्र से मुक्ति पाने के लिए श्री हरि विष्णु की अराधना की जाती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत का पाने करने से जन्म मरण के भव बन्धन से जीव को मुक्ति मिल जाती है। ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन व्रत रखने का विशेष महत्व बताया गया है। आइए जानते हैं निर्जला एकादशी की तिथि, पूजा मुहूर्त और महत्व के बारे में।
पढ़ें :- Amla Navami 2024 : आंवला नवमी के दिन व्रत रखने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती, करें आंवले का दान और सेवन
निर्जला एकादशी तिथि 2022
निर्जला एकादशी 2022 तिथि 10 जून, सुबह 07:25 मिनट आरंभ होगी और अगले दिन 11 जून, शाम 05:45 मिनट पर समाप्त होगी।
निर्जला का अर्थ है बिना जल के। निर्जला एकादशी में अन्न जल का परिहार होता है। इस व्रत में तामसिक खादय पदार्थों का सेवन वर्जित है। भगवान विष्णु को उनकी प्रिय वस्तुएं चढ़ा कर उनकी पूजा अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक निर्जला एकादशी के दिन बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने पर व्रत का फल नहीं मिलता है. ऐसे में व्रती को चाहिए कि इस दिन फर्श पर सोएं।