नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले विपक्षी गठबंधन की कवायद तेज हो गयी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) इसको लेकर विपक्षी नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। रविवार को एक बार फिर वो दिल्ली पहुंचे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) से मुलाकात किए। इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।
पढ़ें :- अब तो प्रदेशवासी भी कह रहे हैं कि अस्वस्थ नीतीश कुमार RSS से अधिक हो चुके हैं ख़तरनाक : तेजस्वी यादव
दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि, बिहार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जी का आज अपने आवास पर आतिथ्य करने का अवसर मिला। दिल्ली में केंद्र सरकार की तानाशाही समेत कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। नीतीश जी और तेजस्वी जी के सभी दिल्लीवासियों के साथ खड़े होने पर मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं। विपक्ष को एकजुट होकर हमें केंद्र की भाजपा सरकार के इस तानाशाही अध्यादेश को संसद में हराना होगा।
बिहार सीएम श्री @NitishKumar जी एवं उपमुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi जी का आज अपने आवास पर आतिथ्य करने का अवसर मिला। दिल्ली में केंद्र सरकार की तानाशाही समेत कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई।
नीतीश जी और तेजस्वी जी के सभी दिल्लीवासियों के साथ खड़े होने पर मैं उनका शुक्रिया अदा… pic.twitter.com/xaIZ5ludwA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 21, 2023
पढ़ें :- Delhi CM Oath Ceremony : दिल्ली में नई सरकार की तस्वीर साफ,आतिशी के साथ ये पांच मंत्री लेंगे शपथ
इसके साथ ही नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा कि, सभी को एकजुट होना होगा। हम इनके (केजरीवाल) साथ हैं, ज्यादा से ज्यादा विपक्षी पार्टियों को एक साथ मिल कर अभियान चलाना होगा। हम पूरे तौर पर केजरीवाल जी के साथ हैं।