पटना। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 9वीं बार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इसके बाद सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर (Governor Rajendra Arlekar) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,चिराग पासवान और जीतन राम मांझी और कई बड़े नेता भी राजभवन में मौजूद हैं।
पढ़ें :- नवादा की घटना पर मल्लिकार्जुन खरगे की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- 'प्रधानमंत्री हमेशा की तरह मौन हैं और NDA की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गया है'
विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, प्रेम कुमार, श्रवण कुमार,संतोष कुमार सुमन ,सुमित कुमार सिंह मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।