Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आए साथ, बढ़ सकती हैं Modi Government की मुश्किलें

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आए साथ, बढ़ सकती हैं Modi Government की मुश्किलें

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। बिहार की राजनीति जल्द नया इतिहास लिखने जा रही है। अभी तक किसी भी मुद्दे पर विपक्ष और सत्ता पक्ष जुट नहीं नजर आता था लेकिन अब आगामी 23 अगस्त सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Leader of Opposition Tejashwi Yadav ) के अलावा बिहार के तमाम दलों के नेताओं को एक जुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करने जा रहे हैं। ये नेता देश में जातिगत जनगणना (Caste Based Census) के लिए दबाव बनाएंगे। हालांकि जाति जनगणना (Caste Based Census) पर मोदी सरकार (Modi Government) राजी नहीं है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर नीतीश और तेजस्वी की जोड़ी क्या सियासी गुल खिलाती है?

पढ़ें :- VIDEO: महाकुंभ में पहुंची सबसे खूबसूरत साध्वी, पत्रकार ने कहा- इतनी सुंदर होने के बावजूद क्यों चुना संन्यास का जीवन?

बता दें कि बिहार की सियासत में जेडीयू और आरजेडी भले ही एक दूसरे के धुर विरोधी हैं, लेकिन जातिगत जनगणना के मुद्दे पर दोनों ही दल एक मत हैं। देश में इसी साल 2021 में होने वाली जनगणना में बिहार में बीजेपी को छोड़कर बाकी सभी दल जातिगत जनगणना (Caste Based Census)  की मांग उठा रहे हैं। इसी मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में सर्वदलीय नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 23 अगस्त को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जा रहा है। इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्यमंत्री के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी होंगे। जेडीयू और आरजेडी के अलावा कांग्रेस, वामदलों, हम और वीआईपी के नेता भी साथ पीएम से मिलेंगे।

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र (Monsoon Season) के दौरान तेजस्वी सहित कई विपक्ष के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। इस दौरान जातीय जनगणना कराने के मुद्दे पर अपनी बात रखी थी। विपक्षी दलों की मांग पर नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख कर उनसे मिलने का समय मांगा था, जिस पर उन्हें पीएमओ से 23 अगस्त को सुबह 11 बजे का समय मिला है।

नीतीश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जातीय जनगणना को लेकर जो प्रतिनिधिमंडल मिलेगा, उनकी सूची पत्र के साथ ही भेज दी गई थी। बीजेपी की तरफ से भी नेता पीएम मोदी से मिलने के लिए दिल्ली चलेंगे। बीजेपी से नाम तय किया जा रहा है और जल्द नाम आते ही दोबारा से सूची पीएम को भेजी जाएगी। वीआईपी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री मुकेश साहनी भी शामिल रहेंगे। दिल्ली में होने वाली मुलाकात में तेजस्वी यादव के जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भी साथ जाएंगे।

जातिगत जनगणना की मांग बिहार के नेता लंबे समय से करते रहे हैं।  यही वजह है कि पिछले दिनों जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने भी प्रस्ताव पास कर जातिगत जनगणना कराने की मांग की है। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था। आरजेडी  नेता बिहार की जिला मुख्यालय पर इस मांग के लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने वीडियो शेयर बीजेपी को घेरा, कहा- 1 लाख नौकरी देने का वादा कर छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाला

नीतीश कुमार की जाति जनगणना की मांग है पुरानी

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में दो बार फरवरी 2019 और फरवरी 2020 में जातीय जनगणना कराने का प्रस्ताव सदन से पास कराकर केंद्र की मोदी सरकार को भेज चुकी है, लेकिन इस पर केंद्र सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया। वहीं, अब इस साल होने वाली जनगणना के साथ जातिगत जनगणना की मांग उठने लगी है।

नीतीश कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए। एससी/एसटी के अलावा अन्य कमजोर वर्ग की जाति की वास्तविक संख्या के आधार पर सभी के विकास के कार्यक्रम बनाने में सहायता मिलेगी। नीतीश के साथ जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी भी जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार यदि जाति आधारित जनगणना नहीं कराई गई तो इसमें फिर 10 साल की देरी हो जाएगी।

केंद्र  जातिगत जनगणना पर राजी नहीं

केंद्र सरकार जातिगत जनगणना कराने के लिए राजी नहीं है। पिछले दिनों लोकसभा में एक सवाल पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) ने बताया था कि साल 2021 की जनगणना में केंद्र सरकार केवल अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए गणना कराएगी, जिसे लेकर बिहार की सियासत गर्मा गई है। राज्य में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू (JDU) से लेकर विपक्षी दल आरजेडी (RJD)तक जातिगत जनगणना की मांग तेज कर दी है।

पढ़ें :- महाकुंभ 2025 में सुरक्षा को चाक-चौबंद करते हुए अंडरवाटर ड्रोन का किया है इस्तेमाल : डीजीपी प्रशांत कुमार

1931 में हुई थी जातिगत जनगणना

देश में पहली बार 1931 में जातिगत आधार पर जनगणना की गई थी, लेकिन 1941 में जातिगत आंकड़े इकट्ठा किए गए थे, लेकिन उसे प्रकाशित नहीं किया गया। इसके बाद बाद, 1951 से लेकर 2011 तक सिर्फ अनुसूचित जाति और जनजाति की जनगणना होती रही। केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी, तब भी जातिगत जनगणना करने के लिए सरकार पर काफी दवाब बनाया गया, लेकिन मनमोहन सिंह सरकार (Manmohan Singh government) ने प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) अध्यक्षता में एक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का गठन (Formation of Group of Ministers) कर दिया, जिसने फैसला लिया कि एक विस्तृत सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना कराई जाए।

2011 में सहयोगी दलों के दबाव में जातिगत जनगणना कराई, लेकिन रिपोर्ट में कमियां बताकर नहीं किया जारी

यूपीए सरकार (UPA Government) ने के दौरान साल 2011 में सहयोगी दलों के दबाव में जातिगत जनगणना कराई, लेकिन इस रिपोर्ट में कमियां बता कर जारी नहीं किया गया था। साल 2016 में जनगणना के आंकड़े प्रकाशित तो किए, लेकिन जातिगत आधार पर डेटा जारी नहीं किया, लेकिन अब एक बार फिर से जातिगत आधार पर जनगणना की मांग उठने लगी है। बिहार में सत्तापक्ष और विपक्ष एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं। ऐसे में बिहार की सियासत में जातिगत जनगणना की मांग बीजेपी की गले की फांस बन गई है।

Advertisement