NDA Parliamentary Party Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 में बहुमत मिलने के बाद आज शुक्रवार को दिल्ली में एनडीए के संसदीय दल की बैठक होने वाली है, इस बैठक में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को संसदीय दल का नेता चुना तय माना जा रहा है। वहीं, संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद शुक्रवार को ही मोदी राष्ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
पढ़ें :- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 महागठबंधन चुनाव जीतने जा रहा है : लालू प्रसाद यादव
जानकारी मुताबिक, एनडीए के संसदीय दल की बैठक से पहले दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के घर पर 9.30 बजे से जेडीयू संसदीय दल की बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि जेडीयू सरकार बनाने में अपने समर्थन के बदले बड़े मंत्रालय समेत कई मांग रख सकती है। इसके अलावा जेडीयू की ओर से सरकार गठन की कोशिशों के बीच जेडीयू ने सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना की समीक्षा की मांग उठाई है।
एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा सीट से नवनिर्वाचित सांसद शिवराज सिंह चौहान भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। इसके अलावा गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी दिल्ली आ चुके हैं। जेडीएस के निर्वाचित सांसद एचडी कुमारस्वामी भी दिल्ली पहुंचे हैं। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर रविवार यानी 9 जून को शपथ ले सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।