Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. CBI, ED और NIA का BJP कितना भी कर ले इस्तेमाल, लेकिन सत्ता में नहीं होगी वापसी : ममता बनर्जी

CBI, ED और NIA का BJP कितना भी कर ले इस्तेमाल, लेकिन सत्ता में नहीं होगी वापसी : ममता बनर्जी

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने चुनाव आयोग (ECI) पर भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया है। ममता ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उनके मंत्रियों को देश के संसाधनों का इस्तेमाल कर प्रचार करने के लिए 7 चरण के चुनाव की योजना बनाई है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

भाजपा नेता हेलिकॉप्टर बुक करके बैठ गए हैं, जिससे हमें नहीं मिल पा रही है बुकिंग 

19 अप्रैल से 1 जून तक चुनाव निर्धारित किए गए हैं, ताकि मोदी और उनके कैबिनेट सहयोगी विपक्ष को कंट्रोल करने के लिए हर चरण से पहले देशभर में विशेष विमानों से यात्रा करें। ममता ने कहा कि पहले मई तक चुनाव हो जाया करते थे, लेकिन इस साल 1 जून तक बढ़ा दिया गया है, ताकि मोदी आर्मी के प्लेन से दौरे कर सकें। वहीं, हमें हेलिकॉप्टर और अन्य वाहनों की व्यवस्था खुद करनी पड़ रही है। भाजपा (BJP) नेता हेलिकॉप्टर बुक करके बैठ गए हैं, जिससे हमें बुकिंग नहीं मिल पा रही है।

ममता ने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में राज्य से बीजेपी (BJP) और कांग्रेस के जो सांसद चुने गए थे, उन्होंने संसद में राज्य की मनरेगा राशि और पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत गरीबों के बनने वाले घरों के संबंध में सवाल नहीं किए। वहीं, जब हमारे नेताओं ने नवंबर 2022 में दिल्ली जाकर धनराशि जारी करने की मांग की तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ममता ने कहा कि मैंने I.N.D.I.A ब्लॉक (I.N.D.I.A Block)  का नाम गढ़ा था, लेकिन I.N.D.I.A ब्लॉक (I.N.D.I.A Block) बंगाल में मौजूद नहीं है। हमारे लिए ब्लॉक राज्य के बाहर है। मोदी सरकार के कुकर्मों और बड़े व्यापारिक घरानों से उसकी निकटता को उजागर करने के लिए हमारी सांसद महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित कर दिया गया।

पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद

हम सीबीआई, ईडी और एनआईए से नहीं डरते

ममता ने भाजपा पर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें और वीडियो फैलाकर दंगों की साजिश रचने का आरोप भी लगाया। ममता ने कहा है कि वे UCC को राज्य में लागू करने का पुरजोर विरोध करेंगी। ममता ने कहा है कि भाजपा 400 सीट जीतने का दावा कर रही है। पार्टी 200 सीटें भी नहीं जीत सकेगी। दक्षिण से लेकर उत्तर के अधिकांश राज्यों में भाजपा का प्रदर्शन बहुत खराब रहेगा। कोई भी पार्टी केंद्रीय बलों के भरोसे चुनाव नहीं जीत सकती। हम सीबीआई, ईडी और एनआईए से नहीं डरते। भाजपा इन एजेंसियों का कितना भी इस्तेमाल करने की कोशिश कर ले वो केंद्र की सत्ता में वापस नहीं आएगी।

Advertisement