Benefits of Hibiscus Flower: लाल रंग बेहद खूबसूरत सा गुड़हल का फूल स्वास्थ्य के साथ साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। गुड़हल का फूल (Hibiscus Flower) बेहतरीन एंटी एजिंग के तौर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने से बढ़ती उम्र के लक्षण को कम कर सकता है।
पढ़ें :- प्रशांत किशोर के जनसुराज पार्टी की निकल गई ‘हवा’, बिहार उपचुनाव में उतरे थे 'एटम बम' फोड़ने, निकले 'सुतली बम'
एक शोध के अनुसार गुड़हल में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग खासियत होती है जो एजिंग की प्रक्रिया को धीमा कर सकता है। रुखी बेजान स्किन को हाइड्रेट करने के लिए भी गुड़हल के फूल (Hibiscus Flower) का इस्तेमाल किया जा सकता है। गुड़हल में मॉइस्चराइजिंग गुण होता है। जो स्किन में नमी बरकरार रखने में मदद करती है।
एक शोध के अनुसार हिबिस्कस यानि गुड़हल फाइब्रोब्लास्ट्स के प्रसार में सुधार कर घाव जल्दी भरने में मदद कर सकता है। एंटीफंगल गुण होने के कारण घाव को फंगल इंफेक्शन से बचा सकता है।
पढ़ें :- नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, बोलीं- वायनाड के भाईयों और बहनों मैं संसद में आपकी आवाज़ बनने के लिए उत्सुक हूं
गुड़हल के फूल (Hibiscus Flower) में एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाये जाते है। जो सूजन को कम करने में हेल्प कर सकता है। एक शोध के मुताबिक फूल, जड़, छाल, पत्तियों व बीजों को एक साथ मिलाकर त्वचा की प्रभावित जगह पर लगाने से सूजन को दूर किया जा सकता है।