नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टी20 क्रिकेट को लेकर के अपनी एक विशेष राय रखी है। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) मानते हैं कि टी20 फॉर्मेट इंटरनेशनल टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज के लिए नहीं है। बल्कि इसे सिर्फ वर्ल्ड कप तक ही सीमित रखा जाना चाहिए। शास्त्री की यह टिप्पणी भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से पहले आई है। सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
रवि शास्त्री ने क्रिकइंफो से कहा, ‘टी20 में काफी द्विपक्षीय क्रिकेट हो रहा है। मैंने यह पहले भी कहा है। यहां तक कि जब मैं भारतीय टीम का कोच था, तब भी। यह मेरे सामने हो रहा था।’ उन्होंने कहा कि यह टी20 क्रिकेट फुटबॉल की तरह से होना चाहिए। जहां, आप सिर्फ वर्ल्ड कप खेलते हो। द्विपक्षीय टूर्नामेंट को कोई याद नहीं रखता। उन्होंने आगे कहा भारतीय कोच के तौर पर मुझे पिछले अपने कार्यकाल के दौरान वर्ल्ड कप को छोड़कर एक भी टी20 मैच याद नहीं है।