मुंबई: पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमण के चलते बॉलीवुड के पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर श्रवण राठौड़ का निधन हुआ था। अब बीते रविवार को संगीत की दुनिया ने पंडित राजन मिश्र को खो दिया। उनका निधन दिल्ली में हुआ। राजन और साजन मिश्र की जोड़ी के क्लासिकल सिंगर पंडित राजन मिश्र कोरोना वायरस से संक्रमित थे और पिछले कई दिनों से दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
वह 70 साल के थे। कहा जा रहा है कि उन्हें सही वक्त पर किसी अस्पताल में बेड या वेंटीलेटर की व्यवस्था नहीं हो पाई। फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने भी इसकी आलोचना की है। फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने थोड़ी देर पहले ट्विटर के जरिए दुख व्यक्त किया है और पंडित राजन मिश्र के लिए वेंटीलेटर सही समय पर उपलब्ध नहीं होने पर सिस्टम पर निशाना साधा और सवाल उठाया है।
I still can’t believe that we lost Pandit Rajan Mishra.. How do I absorb the fact that a ventilator bed couldn’t be arranged for him. Rest in Peace. #PanditRajanMishra
It’s a national horror movie that we are watching live.
— Vishal Bhardwaj (@VishalBhardwaj) April 27, 2021
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
उन्होंने लिखा,”मैं अब भी विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि पंडित राजन मिश्र नहीं रहे…” विशाल भारद्वाज ने आगे लिखा,”मैं कैसे इस तथ्य को मान लूं कि उनके लिए एक वेंटिलेटर बेड भी उपलब्ध नहीं करा सके। उनकी आत्मा को शांति मिले।” उन्होंने देश में फैल रही कोरोना वायरस महामारी से होने वाली मौतों की किसी डरावनी फिल्म से भी तुलना की है। उन्होंने लिखा,”ये एक नेशनल हॉरर मूवी है जिसे हम सभी लोग लाइव देख रहे हैं।”