Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Nobel Prize in Economics 2022 :बैंकों पर खतरे का समाधान ने बेन बर्नानके, डगलस डायमंड और फिलिप डायबविगो को दिलाया अर्थशास्‍त्र का नोबेल

Nobel Prize in Economics 2022 :बैंकों पर खतरे का समाधान ने बेन बर्नानके, डगलस डायमंड और फिलिप डायबविगो को दिलाया अर्थशास्‍त्र का नोबेल

By संतोष सिंह 
Updated Date

Nobel Prize in Economics 2022: स्‍वीडेन नोबेल कमेटी ने सोमवार को अर्थशास्‍त्र के नोबेल पुरस्‍कार की घोषणा कर दी है। वर्ष 2022 के इकॉनमिक साइंसेज़ के नोबेल पुरस्‍कार (Nobel Prize 2022) के लिए बेन बर्नानके (Ben S. Bernanke), डगलस डायमंड (Douglas W. Diamond) और फिलिप डायबविगो (Philip H. Dybvig)को देने का ऐलान किया है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

नोबेल समिति के अनुसार, डगलस डायमंड और फिलिप डायबविग ने सैद्धांतिक मॉडल विकसित किए जो बताते हैं कि बैंक क्यों मौजूद हैं, और समाज में उनकी भूमिका क्‍या है? समाज में बैंकों के बंद होने की अफवाहों से क्‍या प्रभाव पड़ सकता है और इसकी संभावना को कैसे कम किया जाए।

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

सरकार की ओर से जमा बीमा को बैंक के डूबने के खतरे का समाधान बताया

उन्‍होंने बताया कि बैंक के डूबने की अफवाह उड़ते ही लोग बैंकों से अपनी जमा निकालने के लिए भागते हैं। ऐसे में उन्‍होंने सरकार की ओर से जमा बीमा को बैंक के डूबने के खतरे का समाधान बताया। जब जमाकर्ताओं को पता चलता है कि राज्य ने उनके पैसे की गारंटी दी है, तो बैंक डूबने की अफवाहों के बावजूद वे बैंकों की तरफ भागना शुरू नहीं करते।

Advertisement