नोएडा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने अब लोगों के बीच खौफ पैदा कर दिया है। बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से लोग परेशान हैं। जबकि संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को 536 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 4 लोगों की मौत हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब स्थानीय अधिकारियों को कंट्रोल रूम में अलग-अलग मामलों का प्रभारी बनाया गया है।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
इसके साथ ही इन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है कि आम जनता की बात को वह फोन पर अवश्य सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। किसी भी हालत में लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर यह अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं तो मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से उनके ट्विटर हैंडल पर शिकायत की जा सकती है।
नोट कर लें ये नंबर…
बेड के लिए इनसे करें संपर्क
पीके श्रीवास्तव, डीएफओ – 9958106207
डॉ. चंदन सोनी, एसीएमओ – 9868585986
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
निजी अस्पताल समन्वयक
डॉ. चंदन सोनी, एसीएमओ – 9868585986
संजय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर – 9560436437
ऑक्सीजन व दवाइयों की उपलब्धता
डॉ. श्वेता – 9560405045
प्रसून द्विवेदी, एसडीएम सदर – 9971379220
वैभव बब्बर, औषधि निरीक्षक – 9818076969
कोरोना जांच व सैंपल
डॉ. संजय मांगलिक, एसीएमओ – 9837016375
पढ़ें :- परभणी हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित घटना, देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ हम लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव : नाना पटोले
होम आइसोलेशन के लिए
डॉ. ललित – 8433257456