Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida News: तुम्हारी बीबी से अच्छी ही हूं… लिफ्ट में कुत्ते को ले जा रही महिला ने कपल से की बहस, देखिए वीडियो

Noida News: तुम्हारी बीबी से अच्छी ही हूं… लिफ्ट में कुत्ते को ले जा रही महिला ने कपल से की बहस, देखिए वीडियो

By शिव मौर्या 
Updated Date

Noida News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रहे वीडियो में दो महिलाओं के बीच बहस हो रही है। दरअसल, एक महिला कुत्ते को बिना मास्क पहनाए लिफ्ट में ले जा रही थी। तभी पति-पत्नी आ गए और महिला से कुत्ते को मास्क पहनाने की अपील की। लेकिन महिला ने मास्क पहनाने से साफ मना कर दिया। इस पर दूसरी महिला के पति ने कहा कि ये किस तरह की लेडी है। इसके जवाब में महिला ने कहा कि तुम्हारी बीबी से तो अच्छी ही हूं। बता दें कि, इससे पहले भी नोएडा में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

इस घटना की 40 सेकेंड का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। इसमें दिख रहा है कि एक महिला लिफ्ट में एक कुत्ते के साथ खड़ी है। कुत्ते के गले में मजल मास्क लगा है। मगर, महिला ने उसे मास्क नहीं पहनाया है। लिफ्ट में चढ़ने के लिए एक दूसरी प्रेग्नेंट महिला पति के साथ गेट पर खड़ी है। वह कहती है कि कुत्तों की वजह से सोसाइटी में कितनी समस्या है। आपने टीवी में कुत्तों के काटने का CCTV देखा।

इस पर महिला ने कहा कि आप जसे लोग ही टीवी पर चलाते हैं। इस पर दूसरी महिला कहती है कि हम चलाएंगे। इस दौरान उसका पति कहता है कि मेरी पत्नी गर्भवती है और मास्क पहनाने की बात करता है। इस पर महिला ने साफ इनकार ​कर दिया। इसके बाद दूसरी महिला के पति ने कहा कि ये किस तरह की लेडी है। जवाब में महिला ने कहा कि तुम्हारी बीबी से अच्छी ही हूं।

 

Advertisement