Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हमारी कोई भी फ्लाइट कैंसल नहीं की गई….एयर इंडिया का दावा, मंत्री बोले-आज उड़ानों का संचालन सामान्य

हमारी कोई भी फ्लाइट कैंसल नहीं की गई….एयर इंडिया का दावा, मंत्री बोले-आज उड़ानों का संचालन सामान्य

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के अपडेट में आई तकनीकी खामी के कारण पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को दुनियाभर के कंप्यूटर बंद हो रहे थे और हवाई यात्राएं पूरी तरह से ठप हो गईं थीं। बैंकिंग सेक्टर भी इसके कारण प्रभावित हुए थे। हालांकि, आज एयर इंडिया ने बताया कि उसने कल इतनी परेशानियों के बाद भी एक उड़ान रद्द नहीं की थी। वहीं, नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बताया कि अब एयरलाइन प्रणालियां सामान्य रूप से काम करने लगी हैं।

पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च

नागर विमानन मंत्री नायडू ने कहा कि दुनियाभर में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) ठप होने के कारण शुक्रवार को प्रभावित हुए हवाई अड्डों पर एयरलाइन प्रणालियां सामान्य रूप से काम करने लगी हैं और सभी परेशानियों का आज दोपहर तक समाधान होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रालय हवाई अड्डों तथा एयरलाइनों के परिचालन की लगातार निगरानी कर रहा है ताकि रिफंड का ध्यान रखा जा सके। नायडू ने कहा कि शनिवार सुबह तीन बजे से सभी हवाई अड्डों पर एयरलाइन प्रणाली सामान्य रूप से काम करने लगी है। अब उड़ान परिचालन सुचारू रूप से चल रहा है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, हम बताना चाहते हैं कि 19 और 20 जुलाई को कोई भी फ्लाइट कैंसल नहीं की गई है। हालांकि आईटी सिस्टम में समस्या की वजह से कुछ फ्लाइट लेट हो गईं। एयर इंडिया का आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रभावित नहीं हुआ है। यह सामान्य तरीके से काम कर रहा है।

 

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य
Advertisement