Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Nora Fatehi ने एक बार फिर दिलबर सॉन्ग पर हिलाई गजब कमरिया, मूव्स देख फैंस ही नहीं माधुरी के भी उड़े होश

Nora Fatehi ने एक बार फिर दिलबर सॉन्ग पर हिलाई गजब कमरिया, मूव्स देख फैंस ही नहीं माधुरी के भी उड़े होश

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: नोरा फतेही को अपनी बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है। नोरा जब भी स्टेज पर आती हैं, आग लगा देती हैं। एक बार फिर ऐसा हुआ कि नोरा ने अपने ‘दिलबर’ गाने पर ऐसा कमरिया मटकाई की सबके होश उड़ गए। नोरा फतेही बॉलीवुड इंड्स्ट्री की एक बेहतरीन डांसर है।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

वो अपने हर गाने पर कुछ ऐसे मुव्स लेकर आती हैं कि वो तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। इस बार उन्होंने अपने मूव्स से ‘डांस दीवाने 3’ के स्टेज पर ऐसा रंग जमाया कि सब हैरान रह गए। ‘डांस दीवाने 3’ में आएंगी नजर इस हफ्ते ‘डांस दीवाने 3’ में नजर आएंगी।

हाल ही नोरा ने इसके फैन स्पेशल एपिसोड की शूटिंग की थी, जिसमें उन्होंने शो की जज माधुरी दीक्षित से लेकर तुषार कालिया और कंटेस्टेंट्स के साथ डांस किया था।

 

Advertisement