Bollywood news: सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) की मनी लॉन्ड्रिंग के तार बॉलीवुड सेलेब्स से जुड़ने लगे। इस लिस्ट में सबसे पहले जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का नाम सामने आया। जिन्हें लेकर कहा गया कि वे खुद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के जाल में फंस गई थीं। खबर थी कि सुकेश द्वारा अपनी पहचान बदल जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को फोन मिलाया जाता था।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
आपको बता दें, अब एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के बाद अब नोरा फतेही (Nora Fatehi) से भी ईडी पूछताछ करने जा रही है। एक्ट्रेस ईडी दफ्तर पहुंच चुकी हैं और कुछ देर में उनसे सवाल-जवाब किए जाएंगे। नोरा फतेही (Nora Fatehi) ED दफ्तर पहुंचीं खबर है कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मामले में जैकलीन के अलावा नोरा का भी कनेक्शन सामने आ रहा है।
Film actress #NoraFathehi reached @dir_ed office for questioning in Conman Sukesh Chandrashekhar’s ₹200 Crore Extortion case. Earlier @Asli_Jacqueline was also questioned by ED in the same case. pic.twitter.com/DPrCvUzxSm
— जितेंद्र शर्मा (@capt_ivane) October 14, 2021
पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने
वैसे नोरा से तो पूछताछ हो ही रही है, इसके अलावा जैकलीन को भी फिर समन भेजा गया है। उन्हें कल पूछताछ में शामिल होने के लिए MTNL स्थित ED दफ्तर बुलाया गया है। दोनों नोरा और जैकलीन से PMLA एक्ट के तहत पूछताछ की जाएगी। जांच एजेंसी का जानने का प्रयास है कि नोरा और जैकलीन की तरफ से सुकेश संग किसी भी तरह का लेन-देन हुआ था या नहीं।